बलिया, मई 6 -- सुखपुरा, हिन्दुस्तान संवाद। इलाके के घोसवटी निवासी अजय तिवारी के कथित अपहरण की घटना में पुलिस ने पांच नामजद व कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस इस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। अब तक कई जगहों पर छापेमारी करने के साथ ही कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर चुकी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस घटना का खुलासा करने का प्रयास हो रहा है। स्थानीय थाना क्षेत्र के घोसवटी निवासी महामृत्युंजय तिवारी ने पुलिस को बताया है कि शनिवार की रात मेरे पिता 55 वर्षीय अजय तिवारी का कुछ लोग अपहरण कर ले गये। उनका कहना है कि घटना के समय वह अपनी आटा चक्की में गेहूं की पिसाई कर रहे थे। इसी बीच रात करीब दो बजे एक लग्जरी वाहन तथा एक दर्जन बाइकों पर सवार होकर पहुंचे 20-22 हथियरबंद बदमाश अगवा कर ले गये। उनका कहना है कि ...