बिहारशरीफ, सितम्बर 24 -- पावापुरी, निज संवाददाता। ओपी क्षेत्र के घोसरावां गांव में ठनका से एक की मौत हो गयी। मृतक अग्नि मिस्त्री का 40 वर्षीय पुत्र दिनेश मिस्त्री है। परिजनों की माने तो वह विशुनपुर से अपने घर लौट रहा था। तभी बारिश होने लगी। ठनका गिरने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। किसी राहगीर ने सड़क किनारे गिरा हुआ देखकर गांववालों को सूचना दी। इसके बाद परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। ओपी प्रभारी गौरव कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...