प्रयागराज, नवम्बर 9 -- ग्राहकों की सुविधा और सेवाओं के विस्तार को ध्यान में रखते हुए प्रयागराज डाक मंडल ने 6 नवंबर से नई व्यवस्था लागू की है, जिसके तहत प्रधान डाकघर 24 घंटे, सातों दिन खुला रहने की घोषणा की गई थी। लेकिन हकीकत में इस दावे की पोल पहले ही दिन खुल गई। रविवार को शाम करीब चार बजे प्रधान डाकघर पहुंचने पर न तो कोई कर्मचारी मिला और न ही काउंटर खुला था। डाकघर के मुख्य द्वार पर उपस्थित गार्ड ने बताया कि सुबह से अब तक न तो कोई कर्मचारी आया न ही उपभोक्ता। सुबह तीन लोग आधार संशोधन के लिए आए थे। लेकिन ताला लगा देख वापस लौट गए। गार्ड ने बताया कि उपभोक्ताओं का कहना था कि उन्हें भरोसा था कि अब किसी भी समय डाक सेवाएं मिलेंगी, लेकिन यह केवल घोषणा बनकर रह गई। प्रधान डाकघर के उप डाक अधीक्षक पीसी तिवारी ने कहा कि इस विषय पर हम कुछ नहीं कह सकते, ...