देवघर, अगस्त 8 -- देवघर। पेड़ानगरी घोरमारा में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम गुरुवार कको पहुंचते ही पेड़ा व्यवसायियों में हड़कंप मच गया। जब फूड सेफ्टी ऑफिसर संजय कुमार के नेतृत्व में जांच टीम घोरमारा पहुंची, तो ज्यादातर दुकानदारों ने आनन-फानन में दुकान का शटर गिरा दिया और दुकानें बंद कर भाग निकले। टीम लगभग तीन घंटे तक इलाके में मौजूद रही, लेकिन टीम की मौजूदगी के दौरान अधिकांश दुकानों के शटर गिरे ही रहे। स्थानीय लोगों ने बताया कि जैसे ही फूड सेफ्टी की गाड़ी इलाके में दाखिल हुई, पेड़ा बेचने वाले दुकानदारों ने बिना समय गंवाए दुकानें बंद कर दीं। टीम अधिकारी संजय कुमार ने मौके का वीडियो और फोटो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड की, जिसमें शटर गिरी हुई दुकानें साफ देखी जा सकती है। उन्होंने कुछ खुली दुकानों से पेड़े और अन्य दूध उत्पादों के सैंपल जब्त किए, जि...