देवघर, सितम्बर 6 -- देवघर, प्रतिनिधि मोहनपुर पुलिस ने गुरुवार देर रात घोरमारा गांव में छापेमारी कर ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री में संलिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी अंकित कुमार मंडल है। वह लंबे समय से फरार चल रहा था। पुलिस को सूचना मिली थी कि घोरमारा में ब्राउन शुगर की अवैध तस्करी की गतिविधि चल रही है। सूचना सत्यापन के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छापेमारी की। उस दौरान अंकित कुमार मंडल को रंगेहाथ दबोच लिया गया। पुलिस ने मौके से कुछ मात्रा में ब्राउन शुगर और अन्य संदिग्ध सामग्री भी जब्त की है। सूत्रों ने बताया कि अंकित कुमार मंडल पहले से ही नशीले पदार्थों की तस्करी के कई मामलों में नामजद अभियुक्त था और काफी समय से पुलिस की पकड़ से बाहर था। उसकी गिरफ्तारी से इलाके में नशा कारोबार से जुड़े अन्य मामलों के खुलासे की उम्मीद है। सूत्र...