मधुबनी, जनवरी 29 -- बासोपट्टी। पूर्व केंद्रीय मंत्री व राजद के वरिष्ठ नेता मो अली असरफ फातमी ने कहा कि किसी भी खेल से मनुष्य को शारीरिक व मानसिक विकास होता है। वे सोमवार की देर शाम बासोपट्टी प्रखंड के शारदा ठकाई सीताराम हाईस्कूल मनमोहन के मैदान में आयोजित टी-20 प्रतियोगता के फाइनल मैच में बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। घोरबंकी की टीम ने कलिकापुर को हराकर खिताब पर कब्जा किया। विजेता टीम को कप के साथ 21 हजार नकद व उपविजेता को कप के साथ 15 हजार नकद पूर्व केंद्रीय मंत्री मो असरफ अली फातमी व पूर्व राजद विधायक सीताराम यादव, केवटी के पूर्व विधायक डा मो फराज फातमी के हाथो प्रदान किया गया। मैन ऑफ द सीरीज व मैन ऑफ मैच अरघावा के मुखिया पति बबलू साह सहित अन्य अतिथि ने दिया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक सीताराम यादव, राजेश कुमार राजा,...