कुशीनगर, अप्रैल 24 -- कठकुइया। कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के घोरघटिया गांव के दक्षिण तरफ किसी ने खेत में डंठल जलाने के लिए बुधवार क दोपहर में आग लगा दी। वह आग इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि तेज हवा होने के कारण तेजी से फैलते हुये खलिहान के पास पहुंच गयी। खलिहान में रखा पुआल सहित अन्य सामान जल गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा सकी। फायर ब्रिगेड में प्रदीप कुमार, रणजीत कुमार, श्रवण यादव, निर्भय मिश्रा, दिनेश पाण्डेय, सदानंद शर्मा, ग्राम प्रधान कमलेश गुप्ता, अवधेश गौतम आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...