धनबाद, अगस्त 11 -- अलकडीहा, प्रतिनिधि। तिसरा थाना क्षेत्र के जयरामपुर मोड़ में रविवार की शाम बाइक सवार सुजीत सुपकार घोड़ा से टकराकर बुरी तरह घायल हो गया। तीसरा पुलिस मौके पर पहुंची। घायल को एसएनएमएमसीएच पहुंचाया। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। बताते हैं कि सुजीत सुपकार सवारडीह कतरास के रहने वाले है। वह अपने ससुराल अलकडीहा बाइक से आ रहे थे । इसी क्रम में जयरामपुर मोड़ स्थित मुख्य मार्ग में घोड़ा खड़ा था। अनियंत्रित होकर वह घोड़ा से टकरा गए और सड़क पर गिरकर बेहोश हो गए। उन्हें गंभीर चोट लगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...