पौड़ी, मई 7 -- जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने जिला कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से क्षेत्रीय पशु चिकित्साधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को चारधाम यात्रा के दौरान घोड़ा-खच्चरों को बीमारियों के संबंध में शासन के निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने घोड़ा-खच्चरों में फैलने वाली संक्रामक बीमारी इक्विनफ्लुएंजा को लेकर घोड़ा-खच्चर पालकों के बीच व्यापक जागरूकता अभियान चलाने को कहा। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जैसे ही बीमारी के लक्षण दिखें, तुरंत पशु को आराम दिया जाए, उचित खानपान की व्यवस्था की जाए और तुरंत चिकित्सकीय उपचार उपलब्ध कराया जाए। जिलाधिकारी ने बताया कि पशुओं को बीमारियों से बचाने के लिए प्रभावी दवाओं और हड्डी टूटने जैसी आपात स्थितियों में उपयोग होने वाले थॉमस स्प्लिंट जैसे उपक...