मोतिहारी, सितम्बर 10 -- सिकरहना। ढाका घोड़ासहन रोड में करसहिया पंचायत सरकार भवन के समीप अठभंवरियां पुल में मंगलवार की संध्या एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इसमें ट्रक पर सवार दो लोग आंशिक रूप से जख्मी हो गए। जख्मी व्यक्ति शिकारगंज थाना क्षेत्र के रूपहारा गांव निवासी किशोरी मंडल व अमोद साह बताया गया है। दोनों जख्मी का इलाज ढाका अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया। इस घटना में चालक बाल बाल बच गया। ट्रक घोड़ासहन से ढाका की ओर आ रहा था। ट्रक अनियंत्रित होकर पुल के रेलिंग को तोड़ते हुए पुल में जा गिरा। पुल में पानी भरा हुआ है। पुल में गिरते ही वहां लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। पुलिस अधिकारी को घटनास्थल पर भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...