मोतिहारी, अगस्त 15 -- मोतिहारी,हिसं। उर्वरक के जीरो टॉलरेंस नीति के तहत प्रत्येक प्रखंडों में अवस्थित उर्वरक प्रतिष्ठानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है। छापेमारी के क्रम में पाया गया कि मे काजल खाद बीज भंडार, उमाकांत मिश्रा, जगिराहां श्रीपुर घोड़ासहन द्वारा 168 बोरा यूरिया अपने गोदाम में अवैध रूप से रखा मिला । जांच में यह पाया गया कि उक्त यूरिया का स्टॉक उनके पॉस मशीन में उपलब्ध नहीं था। इस संबंध में उर्वरक प्रतिष्ठान के प्रोपराईटर से संबंधित कागजात की मांग की गई। परंतु संबंधित डीलर के द्वारा कोई कागजात उपलब्ध नहीं कराया गया। उक्त डीलर के द्वारा अनियमित उर्वरक कारोबार के आरोप में उक्त प्रतिष्ठान के विरूद्ध संबंधित पंचायत के कृषि समन्वयक सह उर्वरक निरीक्षक द्वारा कुण्डवा चैनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। डीएओ मनीष कुमार सिंह ने ...