गिरडीह, जनवरी 23 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। खोरीमहुआ अनुमंडल अंतर्गत घोड़थम्भा ओपी परिसर में सरस्वती पूजा एवं गणतंत्र दिवस के अवसर पर शुक्रवार को थाना प्रभारी धर्मेन्द्र अग्रवाल के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस कर्मियों द्वारा श्रमदान करते हुए परिसर की साफ-सफाई की गई तथा किचन का निर्माण कार्य भी किया गया। मौके पर थाना प्रभारी धर्मेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि स्वच्छता न केवल एक अभियान है, बल्कि यह हमारी दैनिक जिम्मेदारी भी है। स्वच्छ और व्यवस्थित थाना परिसर से न सिर्फ कार्यक्षमता बढ़ती है, बल्कि आम जनता में भी सकारात्मक संदेश जाता है। ऐसे आयोजनों से टीम भावना मजबूत होती है और सामाजिक दायित्व का बोध होता है। इस स्वच्छता अभियान में रजनीश कुमार, हवलदार वृंदानन्द कुमार, बेनिवृक्ष बिहारी, दीपक मंडल, पंचू पांडेय, सचिन कुमार शर्म...