फरीदाबाद, जुलाई 1 -- पलवल, संवाददाता। हसनपुर के बीडीपीओ कार्यालय में गत दिनों हुए 57 करोड रुपए के घोटाले में डराना गांव के सरपंच भी शामिल पाया गया है, जिससे गांव के सरपंच को डीसी ने जांच के आधार पर निलंबित कर दिया है। गांव के हरवीर नामक व्यक्ति ने गांव के सरपंच के खिलाफ शिकायत दी थी कि उसने लिपिक के साथ मिलकर सरकारी खजाने से 53 हजार रुपए अपने निजी खाते में डलवाए थे। इसकी जांच जिला प्रशासन ने की। जांच के बाद डीसी हरीश कुमार वशिष्ठ ने सरपंच को निलंबित कर दिया है और मामले की जांच एसडीएम को सौंप दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...