लखनऊ, अक्टूबर 14 -- हिन्दुस्तान असर: फोटो भी - करीब पांच किलोमीटर लंबे मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे थे - 'हिन्दुस्तान में खबर प्रकाशित होने के बाद हरकत में आया पीडब्ल्यूडी लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता फैजुल्लागंज घैला रोड के निवासियों को आखिरकार चार महीने से चली आ रही खस्ताहाल सड़क से निजात मिल गई। 'हिन्दुस्तान में खबर प्रकाशित होने के बाद पीडब्ल्यूडी ने मंगलवार को सड़क का डामरीकरण और मरम्मत कार्य पूरा करा दिया। करीब पांच किलोमीटर लंबा यह मुख्य मार्ग पिछले चार महीनों से बड़े-बड़े गड्ढों के कारण जानलेवा बन चुका था। इन खस्ताहाल गड्ढों की वजह से पैदल चलने वालों और खासकर दोपहिया वाहन चालकों का आवागमन दूभर हो गया था। स्थानीय निवासियों के अनुसार, सड़क पर हुए गड्ढों के कारण कई बार ई-रिक्शा पलट चुके थे, जिससे राहगीर चोटिल हो रहे थे और दुर्घटनाओं का खतरा लग...