अलीगढ़, सितम्बर 17 -- गोंडा, संवाददाता। थाने में रिपोर्ट दर्ज में प्रार्थी बनवारी लाल पुत्र स्व. नौरंगी लाल निवासी रफायतपुर थाना गौण्डा ने बताया। घेर में मेरा स्वराज टैक्ट्रर खड़ा था व उसका सामान टैक्टर के पास ही रखा था। दिनांक 12 सितंबर 2025 को दोपहर के समय गांव निवासी मधुआ उर्फ सुखवीर पुत्र चमन प्रकाश मौका पाकर घेर में घुस गया और टैक्ट्रर के सामान को चोरी कर घर से बाहर निकल रहा था। तभी मैंने उसे थैले में कुछ सामान चोरी कर ले जाते हुये देखा तो मैंने उसे रुकने को कहा। इस पर वह भागने लगा। तो मैंने मधुआ का भागकर पीछा किया। भागते समय मधुआ से एक थैला गिर गया व दूसरे थैले को लेकर भाग गया। गिरे हुये थैला में टैक्ट्रर का सामान रिन्च, पाना, दो सौला आदि थे। लेकिन घेर में रखा कटर का क्रास, सात सौला, टैक्ट्रर की रिन्च, पाना तथा टैक्ट्रर का कुछ लोहे क...