देवरिया, सितम्बर 3 -- देवरिया, निज संवाददाता। सदर तहसील में फील्ड बुक तैयार कर न्यायालय में देने के लिए 10 हजार रुपये का घूस लेने वाले कानूनगो को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई तहसील से आई रिपोर्ट के आधार पर की गई है। 30 अगस्त को कानूनगो को एंटी करप्शन की टीम ने गिरफ्तार किया था। बरियारपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हरपुर कला निवासी ज्वाला यादव के खेत का पत्थर नसब होना है। उन्होंने एसडीएम न्यायालय में इसके लिए वाद दाखिल किया है। एक माह से उस मामले में फील्ड बुक तैयार करने व न्यायालय में दाखिल करने के लिए राजस्व निरीक्षक शैलेश कुमार निवासी सहरी थाना सहजनवा जिला गोरखपुर से कह रहे थे। साथ ही राजस्व निरीक्षक द्वारा 10 हजार रुपये की मांग की जा रही थी। 30 अगस्त को एंटी करप्शन की टीम ने कानूनगो शैलेश को तहसील गेट के समीप से घूस लेते हुए रंगेहाथ ...