सीतापुर, जुलाई 31 -- सीतापुर। थाना थानगांव में तैनात डायल 112 की गाड़ी के सिपाही के द्वारा घूस लेते हुए वीडियो वायरल हुआ। वायरल वीडियो बुधवार का बताया जा रहा है, जिसमे थानगांव से राजपुर मार्ग पर लकड़ी लेकर जा रही गाड़ी से डायल 112 की गाड़ी द्वारा घूस लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में दोनों में मोलतोल होता भी सुनाई दे रहा है। वायरल वीडियो में गाड़ी चालक पैसे लेता दिखाई पड़ रहा है। इंस्पेक्टर थानगांव विमल गौतम ने बताया कि जांच की जा रही है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...