बदायूं, मार्च 14 -- क्षेत्र के गांव जसमा के प्रधान पर प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर दस हजार रुपये मांगने का आरोप लगाने वाला एक ग्रामीण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियों में एक ग्रामीण ने प्रधान पर दस हजार रुपये देने के बाद आवास दिलाने की बात कही है। ग्रामीण ने इसकी शिकायत क्षेत्रीय विधायक से की। जिसमें प्रधान पर प्रधानमंत्री आवास के नाम पर वसूली का आरोप लगाया था। विधायक ने मामले को गंभीरता से लेकर बीडीओ मनीष सिंह वर्मा को जांच के निर्देश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...