प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 8 -- शहर में चार दिन पहले पकड़े गए तीन युवकों को मोबाइल में तमंचे संग फोटो रखना भारी पड़ा। हालांकि बातचीत में सौदा होने के बाद रकम कम पड़ी तो उनका मोबाइल ही गिरवी रख लिया। मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जांच की जा रही है। सोशल मीडिया पर वायरल खबर में दावा किया गया कि शहर के एक चौकी इंचार्ज ने चार दिन पहले तीन युवकों को पकड़ा तो उनके मोबाइल में तमंचे के साथ फोटो दिखी। उन्हें चौकी ले आने के बाद सौदेबादी की जाने लगी। मामला 25 हजार में तय हुआ तो दो किस्त में 16 हजार रुपये देने के बाद पकड़े गए तीनों युवको को चौकी इंचार्ज ने छोड़ दिया। 9 हजाार रुपये कम होने पर तीनों का मोबाइल गिरवी के रूप में रख लिया। बाद में रुपये मिलने पर उनके मोबाइल वापस कर दिया। शहर कोतवाल सुभाष यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद ज...