बरेली, जून 27 -- आंवला। गांव मुतलकपुर में घूर चोरी करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, जिसमें पांच लोग घायल हो गए। दो घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पीड़ित रंजीत वर्मा ने पुलिस को बताया कि कुछ लोग उनके घर का घूर बिना अनुमति ट्रैक्टर-ट्राली में भर रहे थे। जब उनके माता-पिता ने विरोध किया, तो आरोपियों ने हमला कर दिया। इसमें मुलो देवी, नेतराम, भानु प्रताप, विकास और महिपाल आदि घायल हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...