फिरोजाबाद, नवम्बर 6 -- थाना खैरगढ़ क्षेत्र के ग्राम नगला कल्याण में एक सप्ताह पूर्व तालाब के किनारे पड़े घूरे के विवाद को लेकर लाठी डंडे चले। दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। थाना खैरगढ़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नगला कल्याण में एक सप्ताह पूर्व तालाब के किनारे पड़े घूरे को लेकर गांव के ही दलवीर से वाद विवाद हो गया था। मुकेश कुमार पुत्र नरेश कुमार ने बताया कि गांव में आज रामावतार की बिटियों की शादी थी जिसमें सभी परिवार वाले शादी समारोह में गए हुए थे। तभी दलवीर अपने पुत्र संजय, सुखदेव आदि अन्य लोगों को साथ लेकर घर पर रह गए। अकेले पिता नरेश कुमार व चाचा सर्वेश कुमार पुत्रगढ़ हेत सिंह को अकेला पाकर लाठी डंडों के साथ-साथ कुल्हाड़ी से प्रहार कर घायल कर दिया। डायल 112 घायलों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरगढ़ लाई। घटना की जानकारी थाना खैरग...