कन्नौज, दिसम्बर 1 -- छिबरामऊ, संवाददाता। घूरा डालने को लेकर बहबलपुर के हिस्ट्रीशीटर ने ग्रामीण को जान माल की धमकी दी। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। कोतवाली क्षेत्र के दक्षिणी खुड़ावा निवासी मूंगे लाल वर्मा पुत्र नेकराम वर्मा ने बताया कि सोमवार की दोपहर समय करीब दो बजे अपना घूरा डालने जा रहे थे। तभी ग्राम बहबलपुर निवासी एक व्यक्ति ने उसको रोककर कहा आज के बाद दुबारा उस जमीन पर घूरा नहीं डालना। आज से ये जमीन मेरी है। जब उसने कहा वह पिछले 20 वर्षों से घूरा डाल रहे है। तब उसने कहा ये जमीन अब मेरी है। मेरे ऊपर कई दर्जनों मुकदमें दर्ज है। ज्यादा से ज्यादा एक मुकदमा और बढ़ेगा, तुम्हे जान से मार देंगे। वह काफी डर गया था। जानकारी करने पर पता चला कि वह थाना छिबरामऊ का हिस्ट्रीशीटर गुंडा है कई मुकद...