हरदोई, दिसम्बर 5 -- सांडी। बघराई में आयोजित ग्राम चौपाल समेत विकास कार्यों और कान्हा गोशाला निरीक्षण में सीडीओ को मामूली कमियां मिलीं। उन्होंने अधीनस्थों को कमियां दूर करने के निर्देश दिए। शुक्रवार की सुबह ग्रामसभा बघराई के जुनियर स्कूल में सीडीओ की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल आयोजित हुई। ग्रामीण रामू ने स्कूल की सरकारी भूमि पर ग्रामीण के घूरा डालकर कब्जा करने की शिकायत की। सीडीओ ने लेखपाल सुनील कुमार को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। संदीप ने कालोनी नही मिलने, रमेश यादव ने अवैध तरीके से विपक्षी के पेड़कटान कराने, सुरेद्र और बलबीर ने किसान सम्मान निधि नहीं मिलने की शिकायत की। इस पर सीडीओ ने एडीओ एजी विनीत पाठक से पंचापतघर में ग्रामीणो की समस्या दूर कराने के निर्देश दिए। पंचायतघर निरीक्षण में शौचालय के दरवाजे और हाल में प्रकाश व्यवस्था कमजोर म...