गंगापार, दिसम्बर 15 -- क्षेत्र के ग्राम बगबना निवासी ताइक्वांडो एवं रेसलिंग कोच अमन कुशवाहा को उनके उत्कृष्ट योगदान और उपलब्धियों के लिए मगध गौरव सम्मान 2025 से नवाजा गया है। उन्हें सर्वश्रेष्ठ ताइक्वांडो कोच के रूप में पहचान मिली है। यह पुरस्कार समारोह 14 दिसंबर को बिहार के पटना में स्थित म्यूजियम में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने अमन कुशवाहा और उनके पिता बृजमोहन कुशवाहा को अवार्ड प्रदान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...