गंगापार, अगस्त 9 -- घूरपुर प्रतापपुर रोड पर स्थित रेलवे फाटक में अचानक तकनीकी खराबी आ गई। जिससे सड़क के दोनों ओर काफी दूर तक वाहनों की कतार लग गई। शनिवार को रक्षा बंधन का त्योहार होने के चलते यात्रियों की भारी भीड़ सड़कों पर पूरे दिन दिखाई दी। इसी बीच घूरपुर प्रतापपुर मार्ग पर स्थित रेलवे फाटक शाम के समय खराब हो गया। जिससे आवागमन कर रहे यात्रियों के वाहन खड़े हो गए। रेलवे फाटक खराब होने की सूचना पर रेलवे विभाग सक्रिय हुआ और फाटक की मरम्मत कार्य शुरू हुआ। इस बीच गेटमैन द्वारा फाटक के दोनों ओर रस्सा लगाकर वाहनों को नियंत्रित किया गया। समाचार लिखे जाने तक मरम्मत कार्य चल रहा था और सड़क की दोनों ओर यात्रियों के वाहनों की लंबी कतार थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...