गंगापार, सितम्बर 27 -- सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मिशन शक्ति के तहत महिलाओं और छात्राओं में जागरूकता लाने के कार्यक्रम के तहत शनिवार को इलाके के पीएम श्री विद्यालय बीकर की छात्राओं को घूरपुर थाने बुलाकर एसीपी कौंधियारा अब्दुस सलाम खान ने जागरूक किया। इस बीच एंटी रोमियो स्क्वायड टीम के उपनिरीक्षक छाया यादव और निशा ने सरकार द्वारा लागू विभिन्न टोल फ्री नंबरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। थाना प्रभारी घूरपुर दिनेश सिंह ने बच्चियों के बीच आते हुए कहा कि आप लोग खुल कर पढ़े और देश और अपने गांव का नाम रोशन करें। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रेखा देवी, शिक्षक होरी लाल दिवाकर, प्रियंका सिंह, कुश यादव आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...