कौशाम्बी, जून 14 -- करारी थाना क्षेत्र के अर्का फतेहपुर गांव में शुक्रवार की सुबह घूरने की बात को लेकर भाइयों की जमकर पिटाई की गई। इससे दोनों को गंभीर चोटें आई हैं। एक को प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने एसआरएन अस्पताल प्रयागराज रेफर कर दिया है। पुलिस ने हमलावर भाइयों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। अर्का फतेहपुर निवासी सुक्खन लाल पुत्र रतन ने बताया कि पट्टीदार सुंदर और उसका मकान आमने-सामने है। पीड़ित की मानें तो शुक्रवार की सुबह पट्टीदार के बेटे सुनील, अनिल उसके बेटों शिवकुमार व शिवलोचन को रंजिश वश घूर रहे थे। इसका कारण पूछने पर वह गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर लाठी से पिटाई शुरू कर दी। कुल्हाड़ी से भी हमला किया, जिससे दोनों को गंभीर चोटें आई हैं। झगड़े के दौरान चीख-पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने बीच-बचा...