समस्तीपुर, जुलाई 10 -- शाहपुर पटोरी। मतदाता पुनरीक्षण के विरोध में महागठबंधन के घटक दलों द्वारा पटोरी में कई स्थानों पर सड़क जाम किया गया। कार्यकर्ताओं ने शहर की सड़क पर प्रदर्शन किया तथा घूम-घूम कर शहर की दुकानें बंद कराई। बंद समर्थकों ने शहर के चंदन चौक, सिनेमा चौक, एनएच 122 बी के बुलगानीन चौक के समीप सड़क जाम किया। सड़क जाम के कारण इन सड़कों पर कई घंटे तक यातायात बाधित रहा। कार्यक्रम में मोरवा विधायक रणविजय साहू, पूर्व विधायक अजय कुमार बुलगानीन, राजद प्रखंड अध्यक्ष सुरेश राय, राजद नप अध्यक्ष राम शंकर राय, प्रणिता राय, प्रो हलधर कुमार, सरोज राय, राम सागर राय , जितेंद्र राय , वामपंथी नेता अनिमेष कुमार, भोला प्रसाद दिवाकर, राम ईश्वर राम , मदन मोहन दास , अंजनी कुमार दास , एआईएसएफ के प्रदेश अध्यक्ष सुधीर कुमार, राजेश यादव, प्रत्यूष यादव , भाकपा ...