हरिद्वार, अप्रैल 5 -- लखनऊ से हरिद्वार घूमने आए दंपति आपस में बिछुड़ गए। पति हरकी पैड़ी से लापता हो गया। 24 घंटे बाद पुलिस ने लापता पति को बस अड्डे के पास से बरामद कर लिया है। बताया जा रहा है कि पति की मानसिक हालत ठीक नहीं है। इस कारण वह बिना बताए हरकी पैड़ी से लापता हो गया था। इंस्पेक्टर रितेश शाह के मुताबिक शास्त्री नगर विकोना पार्क आशीर्वाद अपाटमेंट 203 लखनऊ निवासी दीपिका अग्रवाल और संदीप अग्रवाल दोनों हरिद्वार घूमने आए थे। शुक्रवार को हरकी पैड़ी क्षेत्र से पति संदीप अग्रवाल लापता हो गए। पत्नी ने गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने हरिद्वार, लक्सर, रेलवे स्टेशन बस स्टेशन आदि के सीसीटीवी कैमरे चेक कर गुमशुदा को 24 घंटे के भीतर रोडवेज बस अड्डे से सकुशल बरामद कर लिया और सकुशल परिजनों के सपुर्द किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...