मोतिहारी, नवम्बर 12 -- मोतिहारी, एक प्रतिनिधि । पूर्वी चंपारण जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में मंगलवार को हुए मतदान में बड़ी संख्या में महिलाओं ने घूंघट की ओट में बाहर निकलकर वोट की चोट का एहसास कराया। परिवारिक जिम्मेदारियों को पूरा करते हुए महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। शहर की अपेक्षा ग्रामीण इलाकों में महिलाओं की लंबी-लंबी कतार बूथों पर देखने को मिली। जब अपने अधिकार की बारी आयी तो घर से चौखट के अंदर रहनेवाली महिलाओं ने घूंघट की ओट लेकर मतदान केंद्रों पर पहुंची। नरकटिया विधानसभा अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय झखिया के बूथ नंबर 284 व 285 पर घर की दुल्हन अपनी सास, पति, देवर, ननद व गोतनी के साथ मतदान करने पहुंची। बातचीत में घूंघट की ओट लिए महिलाओं में सुशीला देवी, रेणु देवी, वीणा देवी व कोमल देवी ने बताया कि इस बूथ पर पहले मे...