वाराणसी, सितम्बर 22 -- पिंडरा (वाराणसी), संवाद। घूंघट की ओट में रहने वाली ग्रामीण महिलाओं ने रविवार को साक्षरता परीक्षा दी। इसका आयोजन राज्य साक्षरता मिशन के निर्देश पर रविवार को पिंडरा विकास खण्ड के 145 केंद्रों पर किया गया। नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत प्रथम मूलभूत साक्षरता परीक्षा और संख्यात्मक मूल्यांकन परीक्षा में बड़ी संख्या में महिलाओं की हिस्सेदारी रही। ब्लॉक कोआर्डिनेटर विशाल सेठ ने बताया कि 145 परीक्षा केंद्रों पर 969 के सापेक्ष 891 प्रौढ़ों ने परीक्षा दी। विकास खंड में प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया। परीक्षक बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापक रहे। बीईओ विनोद कुमार मिश्रा के अनुसार मूल्यांकन का कार्य भी बेसिक शिक्षक करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...