बगहा, नवम्बर 12 -- बगहा, हमारे संवाददाता। विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में जिले में मतदान हुआ। जिसमें वोटो की आहूति देने में पुरुषों के साथ महिला वोटरों ने भी बढ़चढ़कर अपनी हिस्सेदारी निभायी। अपने मत का प्रयोग करने को घर से निकली महिलायें घुंघट और हिजाब पहनकर पोलिंग बूथों पर पहंुची। अमूमन सुबह के समय घर के काम में व्यस्त रहने वाली महिलाओं ने सुबह की चाय घर के सदस्यों को पिलाने के बाद अपने-अपने मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हो गयी। पोलिंग बूथेां पर पहुंचने के बाद कतारबद्ध हो अपनी बारी का इंतजार किया और अपने पसंद के उम्मीदवार के पक्ष में अपने मत का प्रयोग किया। आलम यह था कि कतार में खड़े-खड़े जब महिलायें थक गयी तो कतार में ही बैठकर सुस्ता लिया और फिर खड़ा होकर अपने कतार में आगे बढ़ी। ज्यों-ज्यों दिन चढ़ने लगा धूप गुनगुनी होती गयी, जिस कारण महिलाओं क...