कानपुर, नवम्बर 28 -- कल्याणपुर। संदिग्ध बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ कल्याणपुर पुलिस ने जांच अभियान चलाया। पुलिस ने इंदिरा नगर में रोड के आसपास झोपड़पट्टी डाल कर रहे संदिग्ध लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने एक दर्जन से अधिक लोगों का आधार कार्ड भी जमा कराया। अब पुलिस आधार कार्ड के पते पर इन लोगों का भौतिक सत्यापन भी कराएगी। कल्याणपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि रूटीन अभियान के तहत जांच पड़ताल की गई है। आसपास के संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...