बरेली, दिसम्बर 5 -- बरेली। घुसपैठियों को बाहर खदेड़ने के मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद बरेली में अभियान शुरू हो गया है। मंडलायुक्त ने मंडल के चारों जिलों से बीते तीन महीने में जारी निवास प्रमाण पत्र और आधार कार्ड का ब्योरा मांगा है। साथ ही मदरसों के शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों का भी सत्यापन कराया जाएगा। विदेशी घुसपैठियों को बाहर करने के लिए दिल्ली की तर्ज पर अब उत्तर प्रदेश में भी अभियान शुरू हो चुका है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली सहित 17 निकायों में डिटेंशन सेंटर बनाने को कहा है। इन डिटेंशन सेंटर में बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को रखा जाएगा। मंडलायुक्त को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। मंडलायुक्त ने घुसपैठियों की तलाश के लिए सबसे पहले चारों जिलों में पिछले तीन महीने में बने निवास प्रमाण पत्र और आधार कार्ड का विवरण मांगा ...