उरई, अक्टूबर 15 -- कालपी। जोल्हूपुर रेलवे ओवरब्रिज की रेलिंग से टकरा कर अधेड़ के गिरने से मौत का मामला पहला नहीं है बल्कि पहले भी कई बाइक सवार गिर कर काल के गाल में समा चुके हैं। जिसे लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है। जो कभी भी प्रदर्शन का रूप ले सकता है। फिलहाल 18 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक के लिए पुल को मरम्मत और कुछ सुधार के लिए भी बंद किया जा रहा है। जोल्हूपुर के भूपेन्द्र सिंह सेंगर के अनुसार कुछ दिनों पहले अपने पुत्र के साथ कदौरा की तरफ से लौट रही महिला भी रेलिंग से बाइक की टक्कर के बाद नीचे गिर गई थी और मौके पर ही मौत हो गई थी इससे पहले भी बाइक टकराने से महिला की गोद से एक बालक उछलकर नीचे जा गिरा था। इसके अलावा भी इस टेढे मेढे ओवरब्रिज पर कई दुर्घटनाए हो चुकी है इसके लिए पुल की डिजाइन को जिम्मेदार मान रहे हैं और बुधवार सुबह फिर से एक ...