लखनऊ, सितम्बर 18 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। शहर से सटी बाहरी कॉलोनियां घुमंतु गिरोह के निशाने पर हैं। घुमंतु गिरोह के सात बदमाशों ने काकोरी के सकरा गांव में किसान केशन के घर पर मंगलवार रात धावा बोल उसके बेटे का सिर फोड़कर डकैती की वारदात की थी। इंस्पेक्टर काकोरी सतीश राठौर और उनकी टीम ने बदमाशों के गिरोह के सात बदमाशों को धर दबोचा है, इसी गिरोह ने दो मकानों और एक मंदिर में भी चोरी की वारदात की थी, गिरोह के खिलाफ दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस उपायुक्त पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव के मुताबिक गिरफ्तार बदमाशों में सीतापुर के रामपुर समरदहा का विनोद वर्मा, दहला पासिनपुरवा का इंदल, धनेस पासी,गांव मगदापुर का राम खेलावन, अहिबरनपुर का मनोहर उर्फ दिनेश, नरेश और बाराबंकी के फतेहपुर खदरा का विमल है। बदमाशों के पास से तीन टार्च, दो प्लास, एक हथौड़ा, दो ...