मेरठ, नवम्बर 27 -- सरधना। मंगलवार रात बापारसी गांव में घुड़चढ़ी के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ा कि बुधवार को गांव में पंचायत बैठ गई। पंचों के सामने भी दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की बेटी की शादी में अंजाम भुगत लेने की धमकी दे डाली। इस धमकी के बाद दहशत में आए लड़की पक्ष के लोगों ने देर शाम थाने आकर पुलिस को मामले से अवगत कराया और किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग की। लड़की पक्ष से जगमोहन सिंह ने बताया कि उनकी बेटी की शादी आज है जिसकी तैयारी में वे जुटे हुए हैं। साथ ही घर में मेहमान भी आए हुए हैं। आरोप है कि मंगलवार रात गांव में एक बारात में शामिल कुछ युवकों ने घुड़चढ़ी के दौरान हथियार लहराए और हर्ष फायरिंग की। घर के पास फायरिंग देखकर एक युवक ने इसे रोकने का प्रयास किया। इसी बात को...