हापुड़, मई 24 -- हापुड़ संवाददाता। कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के सराफा बाजार पापड़ वाली गली में घुड़चढ़ी के दौरान कुछ लोगों ने व्यक्ति पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। आरोपियों पर मारपीट कर पत्नी के कानों के कुंडल व गले का सेट व पति के गले से सोने की चेन छीनने का आरोप लगाया गया है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने दंपती समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मोहल्ला चाहशोर सराफा बाजार निवासी अवनी शर्मा ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि 20 अप्रैल को उनके चचिया ससुर मोहल्ला खारीकुंआ निवासी चीकू शर्मा के पुत्र मोहनप्रीत की शादी थी। वह अपने पति चंदन शर्मा, देवर अनमोल, देवरानी शिवानी शर्मा व चचिया ससुर नवनीत शर्मा के साथ शादी में गई थीं। शाम लगभग साढ़े सात बजे सराफा बाजार पा...