हजारीबाग, जून 24 -- टाटीझरिया, प्रतिनिधि। टाटीझरिया प्रखंड के घुघलिया नाले पर बना गार्डवाल ध्वस्त हो चुका है। धीरे-धीरे सड़क टूटता जा रहा है। सड़क बिल्कुल गायब हो चुका है यह दुर्घटना को दावत दे रहा है। कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इस रास्ते से भराजो, झरपो, टटगावां , जरगा, नारायणपुर, बेडमक्का, सिमराढाब, महुआरी, सिझुआ, खैरा, करमा, बरकट्ठा समेत दर्जनों गांव के लोग गुजरते हैं। टाटीझरिया के कई स्कूली बस भी इस रास्ते से आवागमन करते हैं, जो बड़े दुर्घटना की ओर इशारा कर रहे है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार वे इस गार्डवाल और सड़क को दुरुस्त कराने की मांग जनप्रतिनिधियों से कर चुके हैं। पर अब तक कोई सुनवाई नहीं हुआ है। न विधायक, न सांसद और न स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारियों का ध्यान इस ओर है। ग्रामीण केसड़ा निवासी सुभान अंसारी ने कहा कि इतनी खराब सड़...