मैनपुरी, अक्टूबर 4 -- घिरोर। कस्बे की थाना वाली गली पर गुरुवार की रात विजयादशमी पर्व पर रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। क्षेत्र के सैकड़ों लोग एकत्र होकर उत्साह के साथ कार्यक्रम का आनंद लेते नजर आए। कार्यक्रम में भाजपा नेता अनुजेश प्रताप सिंह यादव भी पहुंचे। विशालकाय रावण पुतले को अग्नि के हवाले किया गया, पूरा वातावरण आतिशबाज़ी और पटाखों की गूंज से गूंज उठा। बच्चों ने जहां मिठाइयों का आनंद लिया, वहीं लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर विजयादशमी की शुभकामनाएं दीं और बुराई पर अच्छाई की जीत का संकल्प लिया। रावण दहन के दौरान चारों ओर जय श्रीराम के नारे गूंजते रहे। अनुजेश प्रताप सिंह यादव ने कहा कि विजयदशमी का पर्व हमें सत्य, धर्म और न्याय के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। कार्यक्रम में प्रदीप वर्मा, रूपेश चौहान, सचिन गुप्ता, हर्षित वर्मा, देव...