बागेश्वर, नवम्बर 10 -- फायर सीजन समाप्त होने के बाद भी जिले के जंगल जल रहे हैं। दो दिन पहले जिला मुख्यालय के जंगल में आग लगी। वन विभाग व दमकल विभाग ने किसी तरह आग पर काबू पाया। सोमवार को धरमघर रेंज के घिंघारूतोला में एक बार फिर आग लग गई। इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को देकर आग पर काबू पाने की मांग की है। इधर रेंजर दीप जोशी ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए वन कर्मियों को भेज दिया है। जल्द आग पर काबू पा लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...