गाजीपुर, नवम्बर 12 -- खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के औड़िहार और अमुवारा रजवाहा नहरों में पानी न आने से किसान चिंतित हैं। गेहूं की बुआई का समय होने के बावजूद नहरें सूखी पड़ी हैं और उनमें जंगली घास उग आई है, जिससे जल प्रवाह पूरी तरह बाधित है। इससे उचौरी, चिलौना कला, करमपुर, भदैला, कन्हईपुर, गोपालपुर, घोघवा, फरिदहा, अमेदा, अनौनी, शिवदासपुर, मौधा, नायकडीह, मकरसन समेत कई गांवों के किसान परेशान हैं। किसानों का कहना है कि सिंचाई के अभाव में गेहूं की फसल प्रभावित होगी, जिससे पैदावार पर नकारात्मक असर पड़ेगा। किसान रामबदन यादव, गोपाल विश्वकर्मा, जितेंद्र पांडेय, रामकृष्ण सिंह अलगू ने बताया कि विभाग द्वारा नहरों की सफाई नहीं कराई गई है और जब पानी छोड़ा भी जाता है, तो वह समय से नहीं होता। किसानों ने जल्द नहरों की सफाई कराने की मांग की है।

हिं...