चमोली, फरवरी 18 -- सोमवार रात गौचर के पनाई गांव में एक मकान में रखे घास पर आग लग गई। सूचना पर गौचर फायर यूनिट के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और त्वरित कार्रवाई कर आग को बुझाया। साथ ही आग अन्य घरों तक फैलने से बच गई। घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। गौचर फायर यूनिट ने दो फायर टेंडर और एक वाटर कैनन की सहायता से आग पर काबू पाया। घटनास्थल पर मौजूद नगर पालिका अध्यक्ष गौचर और स्थानीय जनता ने फायर यूनिट की त्वरित कार्रवाई की प्रशंसा की। लोगों ने कहा कि फायर यूनिट की तत्परता के कारण ही एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...