नोएडा, जून 11 -- नोएडा। सेवन-एक्स सेक्टरों में सीमेंट पेवर्स के बजाय सड़कों पर घास के पेवर्स लगाने की सीईओ से मांग की। इसको लेकर सीईओ को पत्र लिखा है। जिसमें वर्क सर्कल-6 सिविल टीम और बागवानी विभाग के सदस्यों से निवासियों ने कई बार अनुरोध किया कि वे नोएडा के सेवन-एक्स सेक्टरों में सीमेंट पेवर्स के बजाय सड़कों पर घास के पेवर्स का उपयोग करें, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। हाईराइज सोसाइटी के निवासियों ने बताया कि घास के पेवर्स तूफानी पानी के बहाव को कम करके, ग्राउंड वाटर को बढ़ावा देकर गर्मी के प्रभाव को कम कर पर्यावरणीय संतुलन बनाने का काम करते हैं। इसके अलावा प्राकृतिक रूप से सुंदर दिखते हैं। सेक्टर-78 निवासी रंजन सामंतराय ने बताया कि वेदवन पार्क, सेक्टर-78, के आसपास की सड़कों पर ऐसा किया जा रहा है। जिसमें सीमेंट पेवर्स लगाने का काम पूरी गति से...