बागेश्वर, नवम्बर 19 -- बागेश्वर, संवाददाता। कोतवाली पुलिस क्षेत्र के तहत खुल्दौड़ी गांव की एक महिला घास काटते समय असंतुलित होकर गिर गई। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन घायलावस्था में उसे जिला अस्पताल लाए। प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है। जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार अपराह्न खुल्दौड़ी निवासी 40 साल की अन्जू खेतवाल पत्नी जगदीश खेतवाल घर के पास ही घास काट रही थी। इसी दौरान वह असंतुलित होकर गिर गई। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन निजी वाहन से उसे जिला अस्पताल लाए। डॉ. रीमा उपाध्याय ने बताया कि प्राथमिक इलाज के बाद महिला को हायर सेंटर रेफर कर दिया है। महिला के गर्दन व सिर पर गंभीर चोट है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...