हाथरस, सितम्बर 9 -- घास काटने को लेकर मां-बेटी को पीटा हाथरस। सहपऊ क्षेत्र के गांव नगला मेवा में घास काटने को लेकर मां-बेटी के साथ आरोपियों ने मारपीट कर दी। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कोतवाली सहपऊ क्षेत्र के गांव नगला मेवा निवासी राजवती पत्नी ठाकुर दास ने मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें उसने कहा है कि घास काटने को लेकर गांव के लोगों से विवाद हो गया। आरोप है कि गांव के आशीष, रनजीत, धन सिंह, मन्जू ने राजवती की बेटी खुशबू के साथ घास काटने के ऊपर मारपीट की। उसे बचाने मां आई तो उसके साथ भी आरोपियों ने मारपीट की। मारपीट में मां-बेटी घायल हो गईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...