जौनपुर, दिसम्बर 17 -- जफराबाद। जलालपुर थाना क्षेत्र के भगरी गांव में मंगलवार की शाम को घास काटने के विवाद में जेठानी ने अपने पुत्र के साथ मिलकर अपनी देवरानी को पीटकर घायल कर दिया। देवरानी ने जेठानी व उसके पुत्र के विरुद्ध पुलिस को तहरीर दिया। गांव निवासी सीमा देवी ने आरोप लगाया कि वह खेत में घास काट रही थी। घास काटने को लेकर उसका विवाद उसकी जेठानी मीता देवी से हो गया। इसी बात को लेकर मीता देवी ने अपने पुत्र को साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मीता देवी, प्रिंस कुमार के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...