चक्रधरपुर, अक्टूबर 12 -- मनोहरपुर।पश्चिमी सिंहभूम के सारंडा में आईईडी विस्फोट में घायल हथिनी की मौत हो गई। हथिनी की मौत बीते रात डेढ़ से दो बजे के करीब हुई है। बताया जा रहा है की हथिनी बीते शनिवार को ईलाज के बाद सुस्त पड़ गई थी,हालांकि हथिनी ने देर रात फल सब्जी आदि भी खाई थी। बताया जा रहा है उसके बाद वो सो गई, वहीं सुबह ज़ब हथिनी की निगरानी करने टीम पहुंची तो पाया की हथिनी इई मौत हो चुकी है। वहीं रविवार को हथिनी का जंगल में ही पोस्टमार्टम किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...