बागेश्वर, फरवरी 26 -- चाकूबाजी में घायल सोनू कोरंगा आखिरकार जीवन की जंग हार गया। उसने एम्स दिल्ली में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मालूम हो कि उत्तरायणी मेले के दौरान तीन युवकों के साथ मारपीट की घटना हुई। इतना ही नहीं इस मारपीट में चाकूबाजी भी। इस घटना में घायल 28 वर्षीय सुंदर कोरंगा उर्फ सोनू का इलाज एम्स दिल्ली में चल रहा था। बुधवार की सुबह उपचार के दौरान उसका निधन हो गया। उनके निधन पर विधायक सुरेश गड़िया, नगर पंचायत अध्यक्ष गीता ऐठानी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश सिंह ऐठानी, गोविंद सिंह, हरीश मेहरा, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, शेर सिंह ऐठानी, बृज मोहन सिंह आदि ने गहरा दुख जताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...