औरंगाबाद, नवम्बर 25 -- सड़क दुर्घटना में घायल अनुमंडल पत्रकार संघ के अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार से पूर्व सांसद एवं बिहार सरकार के पूर्व मंत्री महाबली सिंह ने मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुमार संसा की ओर जा रहे थे तभी रास्ते में दुर्घटना में घायल हो गए। उनका इलाज एक निजी अस्पताल में हुआ। वे पूर्व में सांसद प्रतिनिधि भी रह चुके हैं और वर्तमान में उनकी पत्नी सीमन कुमारी वार्ड संख्या दो की पार्षद हैं। सूचना मिलते ही सिंह पुराना शहर, वार्ड संख्या दो स्थित उनके घर पहुंचे और उनकी कुशलक्षेम पूछते हुए शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। मौके पर जदयू प्रखंड प्रवक्ता पप्पू गुप्ता, जदयू नगर अध्यक्ष प्रशांत कुमार तांती, जदयू नेता अमरेश पटेल और अवकाश प्राप्त बुद्वदेव महतो उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...